भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
वायदा कारोबार / लीलाधर मंडलोई
Kavita Kosh से
Pradeep Jilwane (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:30, 19 जुलाई 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=लीलाधर मंडलोई |संग्रह=एक बहुत कोमल तान / लीलाधर …)
एस.एम.एस. का
एक वायदा कारोबार खुला है
इसमें स्त्रियों
और सरदारों की मासूमियत को
फूहड़ लतीफों में बेचा जा रहा है
हंसने वाले महाशयों
सुनो !
इस हंसी के पार्श्व में
किसी के रोने की आवाज आ रही है
00