भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अजन्मा सितारा / गोबिन्द प्रसाद
Kavita Kosh से
Mukeshmanas (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:20, 21 जुलाई 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=गोबिन्द प्रसाद |संग्रह=मैं नहीं था लिखते समय / ग…)
छलकने लगी है अब
आँखों से तनहाई
पलकों पर सजाए
सराबों का मंज़र
न जाने किस ख़ाब की दहलीज़ पर
मैं बेख़ुदी का मुजस्सिमा बन जाऊँ
मुझे लील लेने वाला
टूटा हुआ चाँद
तुम्हारे घुँघराले केशों और
घर की मुँडेरों के इतना क़रीब
पहले कभी नहीं दिखा था
आसमान मेरी नींद में
बार-बार धरती पर टेक बन छाना चाहता है
समुद्र दु:ख की नीली चादर-सा
मुझमें समा रहा है
समा रहा है मुझमें अणु-सा दिगन्त
मुझे नीले हिसारों से दूर ले चलो
नादीद हवाओं की गोद में
जहाँ हर साँस में तब्दील हो रहा है
समय को परिभाषित करने वाला
कोई अजन्मा सितारा ।