भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मनुवादी-दो / मुकेश मानस

Kavita Kosh से
Mukeshmanas (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:30, 22 अगस्त 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मुकेश मानस |संग्रह=काग़ज़ एक पेड़ है / मुकेश मान…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


अब वह सीधे-सीधे नहीं पूछ्ता
मुझसे मेरी जाति
मगर कभी न कभी
किसी न किसी बात में
वह खोज ही लेता है मेरी जाति

फिर बदल जाती है उसकी दृष्टि
बदल जाता है उसका व्यवहार
घ्रणास्पद दृष्टि से देखता है
मेरे समूचे जिस्म और मेरी प्रतिभा को
तौलने लगता है वह मुझे
अपनी मान्यताओं और पूर्वाग्रहों से

तब उसके लिये मेरा अस्तित्व
मेरी आशा-निराशा
सपने और संघर्ष
ये जरूरी बातें तमाम
बेमानी हो जाती हैं

फिर मैं उसके लिये
कोई इंसान नहीं रहता

एक जाति हो जाता हूँ

जाति
जो अशिष्ट है
जाति
जो अयोग्य है
जाति
जो इंसानी हक़ों के लायक ही नहीं।
2002