भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

साँचा:KKPoemOfTheWeek

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
Lotus-48x48.png  सप्ताह की कविता   शीर्षक : ज़िन्दगी जब भी तेरी बज़्म में लाती है हमें
  रचनाकार: शहरयार
ज़िन्दगी जब भी तेरी बज़्म में लाती है हमें 
ये ज़मीं चाँद से बेहतर नज़र आती है हमें 

सुर्ख़ फूलों से महक उठती हैं दिल की राहें 
दिन ढले यूँ तेरी आवाज़ बुलाती है हमें 

याद तेरी कभी दस्तक कभी सरगोशी से 
रात के पिछले पहर रोज़ जगाती है हमें 

हर मुलाक़ात का अंजाम जुदाई क्यूँ है 
अब तो हर वक़्त यही बात सताती है हमें