भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कवि / अमरजीत कौंके
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:46, 10 अक्टूबर 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अमरजीत कौंके |संग्रह=अंतहीन दौड़ / अमरजीत कौंके …)
उसकी बाहों में
नदी-सी पूर्ण देह थी
होठों में नीर
देह में लचक
जीती-जागती
धड़कती
काँपती
लरज़ती
एक मुकम्मल कविता थी
उसके आग़ोश में
मैं हैरान था
वह कवि
फिर भी
कविताएँ लिख रहा था ।
मूल पंजाबी से हिंदी में रूपांतर : स्वयं कवि द्वारा