भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
जीना / केदारनाथ अग्रवाल
Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:44, 7 दिसम्बर 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=केदारनाथ अग्रवाल |संग्रह=कुहकी कोयल खड़े पेड़ …)
जीना
यह नहीं हुआ
जीना
जिसको तुम
कहते हो
जीना।
इशरत से
फितरत से
महफिल के
मौसम में
जीना।
शोषण के
पोषण में
चक्कर से
मक्कर से
जीना
इसे नहीं
कहते हैं
जीना।
रचनाकाल: १७-११-१९७५, रात