भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अन्तिम भोर / ओक्ताविओ पाज़

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तुम्हारे बाल
जंगल में खो गए हैं
तुम्हारे पैर
मेरे पैरों को छू रहे हैं
सोते हुए तुम
रात से बड़ी लगती हो
लेकिन तुम्हारे सपने
इस कमरे में समा जाते हैं

हम
जो इतने छोटे हैं
कितने बड़े हैं
बाहर एक टैक्सी गुज़रती है
दैत्यों से लदी हुई

नदी दौड़ती है हमेशा
पीछे की तरफ़
क्या कल नया दिन निकलेगा ?