भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अभिशप्त / अष्टभुजा शुक्ल
Kavita Kosh से
कँटीली झाड़ी को
कौन-सा अभिशाप
देंगे आप?
सूअर को, चींटी को
ढाल को, आँसुओं को
आप
देंगे कौन-सा अभिशाप?
बिजली के तार को
राख को
मिट्टी के तेल को
तितहे बेल को
हिजड़े को
पिंजड़े को
कौन-सा अभिशाप
देंगे आप?
केंचुए को
कौए को
रंक को
मुर्दे को
कौन-सा अभिशाप
देंगे आप?
वरदान तो
ये आप से
मांग ही नहीं सकते, ऋषिवर्य!