भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अभिशप्त मैं / संगीता गुप्ता
Kavita Kosh से
					
										
					
					
अभिशप्त मैं
लगातार घिरी भीड़ से 
फुरसत नहीं
ख़ुद तक पहूँचने की 
कैसी है यह नियति 
मेरे प्रभु
तरसती हूँ
सघन एकान्त के कुछ पलों के लिए
जो हों सि़र्फ मेरे 
दे सकोगे 
मेरे प्रभु 
कुछ पल 
सि़र्फ मेरे लिए ?
	
	