भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

इन दिनों / वंदना केंगरानी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

वह समय और था
जब लोग प्यार में
जान हार जाया करते थे

ससी-पुन्नु, हीर-राँझा
सोहनी-महिवाल, लैला-मजनूँ
कोई और थे
जो चले गए अपने समय के साथ

यह नई सदी है
दस्तूर नए हैं
यहाँ प्यार
मतलब हँसना
मस्ती करना और भूल जाना
अभी किससे मिले थे

ज़िंदगी
कितनी कारोबारी हो गई है इन दिनों !