भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

इश्‍क / लीलाधर मंडलोई

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


हम डरते हैं जिस समन्‍दर से
म‍छलियां
उसी से इश्‍क करती हैं

मछलियां
कितनी छोटी सामने उसके
यहां तक कि विशालकाय व्‍हेल भी

इश्‍क की कोई सीमा नहीं