भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
इश्क / लीलाधर मंडलोई
Kavita Kosh से
हम डरते हैं जिस समन्दर से
मछलियां
उसी से इश्क करती हैं
मछलियां
कितनी छोटी सामने उसके
यहां तक कि विशालकाय व्हेल भी
इश्क की कोई सीमा नहीं