भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
उड़ान / पूनम भार्गव 'ज़ाकिर'
Kavita Kosh से
चिड़िया उड़
तोता उड़
मैना उड़
और उसी वक़्त
जहन में उड़ान
उतर गई
मैं चिड़िया बन गई
चहचहाट
आसमानी हो गई
दुनिया कि मैं
रानी हो गई
तभी सुना
गाय उड़
उंगली उठी
और
और क्या
वो भी उड़ गई
तड़ाक की ध्वनि
यथार्थ ने सुनी
बन्द हथेलियाँ
छपी उंगलियाँ
एक चांटा था जो
उड़ान पर तारी था
परों के सुख पर भारी था
तो क्या
ना उड़ो
रहो जमीं पर
सुखों की थाती
क्या बुझ गई है बाती
शेर, हाथी, भैंस, भेड़िये
चार पैर के जानवर भी
दो पैर वालों की
मुस्कान में अक्सर
उतरते हैं
उड़ान भरते हैं
सोचना तो तुझे है
कैसे हो
समुन्दर पार कि
स्वप्निल उड़ती
मछलियाँ
परवाज़ की आगाज़ हैं!