भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

उसका आलिंगन / रति सक्सेना

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

उसने बाहें फैलाईं
वह डूबने लगी
समन्दर बनती माँसपेशियों में
चुनने लगी सीप-घोंघे
उसकी बाहे फैली रही
वह लेटी रही
गुनगुनी रेत पर
धूप में भीगती हुई-सी
इस बार फिर बढ़ी उसकी बाहे

वह खोजती रही
ख़ुद को
चट्टान होती मांसपेशियों में
अब वह टटोल रही है

घुप्प अंधेरे में
लौटती बाहों में चिपके
अपने आत्मविश्वास को।