भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ओस / राग तेलंग

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

सुबह-सुबह
रोशनी का एक टुकड़ा
पानी की एक बूंद के भीतर जाकर
ठहर गया है
मानो मैं कोई एक चमकता हुआ हीरा देख रहा हूं

कुछ ही देर में
ओझल हो जाएगा
यह अप्रतिम दृश्य

पानी की बूंद में ठहरी हुई चमक
आकाश में चली जाएगी
किसी तारे के भीतर
रात होते ही।