भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

औरत / नवीन सागर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

यह जो
बच्‍ची सी दौड़ती आई थी मेरे भीतर कभी
भीतर जंगलों में खो गई अभी
बैठी है बाहर
खिड़की से देख रही आसमान
शहर के सिर पर जो चू रहा सुबह से

देखकर अचानक उसको
खामोश
बरसों की खामोशी चली गई सूनी लम्‍बान में
आंखों से मेरी औरत की आकृति तक
और विकल मन हुआ बुरी तरह
सोचती रही यह क्‍या बरसों से
ना तो यह कवि है
ना है यह जानवर!

दिल-दिमाग में इसके
कितना अंधेरा है दूर तक
जानूं मैं कैसे
इस औरत का संसार
भीतर से कैसा है!

दस्‍तक दूं हाथ कहां
दरवाजा कहां गया
औरत के भीतर जो गुम्‍बद है भीषण
दरवाजा कहां गया उसका!