भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कालाहांडी / संतोष श्रीवास्तव
Kavita Kosh से
हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।
अभी अभी लौटी हूँ कालाहाँडी से चाहा था कुछ दिन रह लूँगी बतियाउँगी नीलगिरी के पत्तोँ से सुस्ताउँगी घने-घने जँगल के अँदर महकेगा हर फूल और मैं
उस खुशबू में खो जाउँगी
जाते ही देखा टूटे छप्पर वाले धरती पर पैबँद लगे इँसानो के घर
केवल भात परोस पत्तलोँ मेँ बैठे थे भूखे नँगे बेहालो के आदिम झुँड
मैने पूछा-कैसे खाओगे? इस रुखे सूखे चावल को? मूरत-सी दिखती बाला चहकी
खा लेगे हम
सान भात को भूख से अपनी
काँप गया अंतरंग
सूखी-सी सिसकी आह बन निकली
यही है क्या भारत का आज?
जिस भारत को गर्व से कहते है अपनी शान लौटी हूँ मैं भूख भात के सँग लौटी हूँ मैं इक पीडा के सँग