भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
किताब / नीना सिन्हा
Kavita Kosh से
किश्तियों के पार भी
कोई इक संसार रचा बसा है
जहाँ तुम श्वाँस लेती हो
वहाँ अमलतास का भी इक मौसम है
रजनीगंधा
अपने रूप, अपरूप के लिए नहीं मशहूर
वह ख़ुशबूओं और मोह का निशाँ है
ऐतबार करने वालों के लिए
चाँद आइना है
नहीं तो
महज़ बुझा हुआ अँगारा है
अपनी सूरत में सीरत लिए
वह सिर्फ़
इक चेहरा और जिल्द नहीं
इक किताब है!