भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कैलेण्डर / रंजना जायसवाल
Kavita Kosh से
नए साल के कैलेंडर
मत खुश होवो
पुराने कैलेंडर की
जगह छीनकर
एक दिन तुम्हें भी
छोड़नी होगी यह जगह
नए कैलेंडर के लिए