भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
खाट / श्रवण कुमार सेठ
Kavita Kosh से
जो थे उल्लू काठ के
पाये हो गये खाट के
खाट जहाँ भी पड़ा रहे
वजन उठाये आठ के।
रामू बैठें जुम्मन बैठें
बैठें दलेर और जस्टिन
पूरब बैठें पश्चिम बैठें
बैठें उत्तर - दक्खिन।
खायें पिएँ मौज़ मनाएं
सबके सब मिल बाँट के
खाट जहाँ भी पड़ा रहे
वजन उठाये आठ के।