भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

गर्व / मनोज श्रीवास्तव

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

गर्व

भूचाल में
दादा-दादी
माँ-बाप
और सगों के

स्वाहा होने से
खँडहर बने
पैतृक घर का
बेदखल मालिक बनने का
और
काल-अनुमोदित
संयुक्तावस्था से
लम्पट-उच्छृंखल
एकाकीपन में
आने का
उसे बड़ा गर्व है.