भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ग़ज़ल-तीन / रेणु हुसैन

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


याद भरी पुरवाई आई
तन्हा है लेकिन तन्हाई

बेचैंनी में दिन गुज़रा
रात भी सूनी-सूनी आई

हर दस्तक पर दिल टूटा
हर दस्तक पर रुसवाई

जाने क्या-क्या कहना था
पर होंठों तक बात न आई

दूर-दूर तक फैला जंगल
दूर-दूर तक तन्हाई