भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

चाय-6 / नूपुर अशोक

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

सोचो ज़रा,
नापतोल कर
सही फौर्मूले से
बनती है चाय
मशीन में,
पर हर बार
मशीन भूल जाती है
चाय में स्वाद डालना
या
चाय ही
नहीं भूल पाती
किसी की नज़रों के
अंदाज़ से गुज़रना!