भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
जल कर / नीरज दइया
Kavita Kosh से
प्रेम करने के लिए
लगाए सात चक्कर
अग्नि केवल
साक्ष्य रूप
सामने नहीं थी-
वह थी देह में भी।
जल कर
हम हुए- एक
होंगे जुदा
जल कर ही।