भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ठीकर / कविता वाचक्नवी
Kavita Kosh से
ठीकर
हम श्मसानों के नज़दीक
बना बैठे घर
एक-एक पल की
अरथी को
जाते देखा,
कितने घट फूटे
या फोड़े
ठीकर देख
कौन जानेगा?