भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
तरही ग़ज़ल / दिलावर 'फ़िगार'
Kavita Kosh से
					
										
					
					मुशाइरे के लिए क़ैद तरह की क्या है 
ये इक तरह की मशक़्क़त है शायरी क्या है 
जो चाहते हैं कि मैं तरह में ग़ज़ल लिक्खूँ 
उन्हें ख़बर ही नहीं मेरी पॉलिसी क्या है 
ग़ज़ल जो तरह में लिक्खी है किस तरह लिक्खी 
ये पूछने की किसी को अथॉरिटी क्या है 
ग़ज़ल की शक्ल बदल दी है ऑपरेशन से 
सुख़न-वरी है अगर ये तो सर्जरी क्या है 
मैं जब ग़ज़ल में गुलिस्ताँ का ज़िक्र करता हूँ 
वो पूछते हैं गुलिस्ताँ की फ़ारसी क्या है 
ग़ज़ल के बदले अगर कुछ मुआवज़ा मिल जाए 
मैं सोचता हूँ तो फिर शायरी बुरी क्या है 
मिरी ग़ज़ल में तख़ल्लुस किसी का फ़िट कर दो 
तख़ल्लुसों की भी इस शहर में कमी क्या है
	
	