भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

दर्पण / केदारनाथ अग्रवाल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

न देख तू मुझे
मेरी आँखों से घूरकर,
तिरछी भवें ताने;
डरता हूँ मैं तुझसे
ओ मेरे दुश्मन शीशे!

रचनाकाल: ०४-०२-१९६१