भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

दोष / कविता वाचक्नवी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

दोष


हे सूर्यदेव!
कुन्ती के
युगों से भीगे
झिलमिलाती झील-से
आँचल पर
शैवाल अन्धेरा
गुपचुप गुभा है,
चीर,
तल के जमाव तक
मृण्मय कोशों तक
नहीं पहुँच पातीं
स्वर्ण किरणें
सुनहली धूप
और पीढ़ियाँ समझती हैं
किरण-पुत्र तुम्हारा
जल में बहा दिया मैंने।