भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
निकट और दूर / केशव
Kavita Kosh से
हम जब भी होंगे मौन
हमारे बीच नहीं होगा कोई
सिवा गहरे सामीप्य की
बेसुध गन्ध के
अन्यथा शब्द हिलते रहेंगे
रुमालों की तरह
विदा होते रहेंगे मौसम
और हम ख़ुद को ‘ बार-बार
गाड़ियाँ छूटने की
प्रतीक्षा करते हुए पायेंगे ।