भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
निराली छटा / प्रियंका गुप्ता
Kavita Kosh से
चन्दा चमके चम-चम-चम-चम
दिप-दिप करते तारे
अँधियार-_सी रातों में
लगते हैं ये प्यारे
दमक-दमककर सूरज दमके
बादल बरसे घन-घन
कड़क-कड़ककर बिजली चमके
हवा चले है सन-सन
प्रकृति की हर छटा निराली
हर रूप में भाती है
सुख-दुःख में तुम कभी न रुकना
ये हमको सिखलाती है ।