भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
निर्मल आकाश / उंगारेत्ती
Kavita Kosh से
|
इतने कोहरे के बाद
एक के बाद एक
भासते हैं तारे
मैं साँस लेता हूँ
शीतल हवा में
जो देती है
आकाश का रंग
जानता हूँ
एक भंगुर बिम्ब हूँ मैं
अमर वृत्त में घिरा ।