भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
पका बाघ / फ़रीद खान
Kavita Kosh से
कंस्ट्रक्शन साइट पर एक आदिवासी औरत पका रही थी रोटी।
उसका बेटा रोटी खाने से कर रहा था इनकार।
उसे चाहिए था बाघ।
उस औरत ने लोई से बनाया एक बाघ और चूल्हे में पकाया।
गर्म और पका हुआ
चूल्हे से निकला बाघ।
बच्चे ने पूरा का पूरा बाघ एक साथ डाल लिया मुँह में,
और उसका चेहरा हो गया लाल।
बच्चे को देख कर औरत को अपने पति की याद आ गई।
जो मारा गया था, जंगल के पेड़ बचाते हुए।
औरत की छाती में उमड़ आया प्यार।