भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
प्यार में / मदन कश्यप
Kavita Kosh से
पानी पर
चलना ना सीखा
बादल-सा
उड़ना ना सीखा
फिर क्या सीखा
प्यार में।
धरती-सा
बिछना ना सीखा
अम्बर-सा
उठना ना सीखा
फिर क्या सीखा
प्यार में।
काँटों से
लड़ना ना सीखा
फूलों से
डरना ना सीखा
फिर क्या सीखा
प्यार में।