भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
प्रार्थना / धनंजय वर्मा
Kavita Kosh से
मैंने पूछा :
यदि मैं मर गया
अर्थी को कन्धा मिलेगा
मेरी क़ब्र सुनेगी क्या
प्रार्थना के दो शब्द...।
उत्तर मिला --
फ़ातिहा कौन पढ़ेगा...?