भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
प्रिया-11 / ध्रुव शुक्ल
Kavita Kosh से
शब्द सबके अपने होते हैं
प्रेम उन्हीं से उपजता है
जो दूसरों के शब्द उठा लाए थे
वे किसी के मीत नहीं हुए
अपने शब्दों से विमुख
अहंकार में डूबे
एक दिन जीवन से हार गए
उजड़े हुए नगर में विलाप करती है प्रिया