भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

फूल / एकांत श्रीवास्तव

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

सबसे सुन्‍दर फूल हैं वे
जो फलों में बदल जाते हैं
जो हमारी भूख को मिलते हैं
अन्‍न की तरह
और अभाव को
जरूरत की अनेक चीजें बनकर

इस मौसम में जैसे आमों के बौर
जिनके आते ही
कूकती है कोयल

फलों का बचपन हैं ये फूल

कल जब हम भूल जायेंगे फूलों को
और हाथ बढ़ाकर झुकायेंगे
फलों के लिए कोई टहनी
एक चिरपरिचित हॅंसी सुनायी देगी हमें
एक जानी-पहचानी खुशबू वहां होगी

जैसे आखिरी सांस तक
मनुष्‍य के भीतर रहता है बचपन
फलों के भीतर रहते हैं फूल.