भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
फेरीवाला / पंछी जालौनवी
Kavita Kosh से
ज़्यदा से ज़्यादा
क्या बेच देता है
कम से कम
क्या कमाता है
किसको इसकी फ़िक्र है
कौन दिमाग़ खपाता है
सारा दिन लुक़में
जमा करता है
फिर शाम को
बच्चों के साथ खाता है
ज़िन्दगी पहले से ही
क्या कम फीकी थी
इस तालाबंदी में
अब तो वह भी नहीं हासिल
जो घर में रूखी सूखी थी
हम जिन ख़ुशियों को
ठुकरा देते हैं अक्सर
उन्हें पाने की फ़िराक में
उम्र भर जान खपता है
एक फेरीवाला
अपनी नाकामियाँ समेट कर
जब रात को घर आता है
अपने वही पुराने सपने
आँखों में भरकर
थकन ओढ़ के सो जाता है॥