भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बरसा पानी / प्रभुदयाल श्रीवास्तव
Kavita Kosh से
हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।
बरसा पानी छमा-छम,
कड़की बिजली ढमा-ढम।
कमरे में बौछार घुसी,
आंगन में बह गई नदी।
बादल हैं काले पीले,
कपडे सभी हुए गीले।
पानी में मैं घूमा ख़ूब।
मैं तो ढूँढ रहा था धूप।
धूप मुझे न मिल पाई।
सर्दी सि र पर चढ़ आई।
मम्मी ने जब विक्स मला
तब मैं चंगा हुआ भला