भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बांग्ला देश / एकांत श्रीवास्तव
Kavita Kosh से
हमारे घर समुद्र में बह गए
हमारी नावें समुद्र में डूब गईं
हर जगह
हर जगह
हर जगह उफन रहा है समुद्र
हमारे आँगन में समुद्र की झाग
हमारे सपनों में समुद्र की रेत
अभागे वृक्ष हैं हम
बह गई
जिनके जड़ों की मिट्टी
कभी महामारी कभी तूफ़ान में
कभी युद्ध कभी दंगे में
कभी सूखा कभी बाढ़ में
हमीं मरे हमीं
और हमीं रहे जीवित
विध्वंस के बाद पृथ्वी पर
घर बनाते हुए |