भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बाघ / फ़रीद खान

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मुझे उम्मीद है कि
अपने अस्तित्व को बचाने के लिए,
बाघ बन जाएगा कवि,
जैसे डायनासोर बन गया छिपकली,
और कवि कभी कभी बाघ।

वह पंजा ही है जो बाघ और कवि को लाता है समकक्ष।
दोनों ही निशान छोड़ते हैं।
मारे जाते हैं।