भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बादल. / सुरेन्द्र रघुवंशी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

सिर्फ़ दूर होने से
धरती से अलग नहीं हो जाता बादल

जब भी सघन होती है
स्मृतियों की उमस
वह मूसलाधार बारिश करता है
धरती पर प्रेम की

इस तरह वह धो देता है
मन की झाड़ियों पर जमी
उदासी और भ्रम की धूल
और उमंग की पत्तियों को
और भी हरा बना देता है