भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बुआ लोमड़ी / रमेश आज़ाद
Kavita Kosh से
रहते इक बाड़े के अंदर,
शेर - लोमड़ी - भालू - बंदर।
भालू से बंदर लड़ बैठा,
हाथापाई तक कर बैठा।
खाकर थप्पड़ रोया बंदर,
खिसयाया भालू के ऊपर।
देख रही थी खड़ी खड़ी,
बुआ लोमड़ी बोल पड़ी।
नहीं-नहीं, मत करो लड़ाई,
वरनासमझो आफत आई।
रहना है जब सबको साथ,
फिर क्यों थप्पड़, घूसे-लात?