भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बुलाहट / श्रीनिवासी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कौन रात्रि में हमके बुलाइस है?
आवाज बाहर से धीरे से आइल है
मालूम ना है कौन पुकारिस
काहे के हमारे द्वार पर आइल है।

नेवता लेकर साइद नाउ है
गुसाइके के जाने फिर लौट गइल
सरमसे आलस हम रह गइली
कौन रात्रि में हमके बुलाइस है?

अँधियार में चिराग लेकर
मेढ़ी पर से आ पुकारिस
जवाब देली गदगद दिल से
उसको जो हमार भगवान है।