भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मरी मुहब्बत / हरकीरत हकीर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

(इमरोज़ के लिए )

मैं कभी …
आईने के सामने नहीं खड़ी होती
वहाँ कभी 'हीर' दिखती ही नहीं
वहाँ तो 'हक़ीर' दिखती है .
तूने मुझे हक़ीर से हीर बना तो दिया
पर मैं अपने अन्दर की
मरी हुई मुहब्बत
कभी जगा न सकी ….