भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मोम की बैसाखियां

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

घिर-घिर आया
सम्बन्धों का दर्द
आषाढ़ की प्रथम बदरी संग

सड़कों
चौराहों
और धूप बर्णी पर्वतों पर
मोम की बैसाखियाँ लिए
यह कौन चल रहा है?

मोम-रचे-पंजों के चक्राकार चिन्ह
वर्षा से नहीं मिटने के।