भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
रंग / नरेश सक्सेना
Kavita Kosh से
सुबह उठ कर देखा तो आकाश
लाल, पीले, सिंदूरी और गेरूए रंगों से रंग गया था
मजा आ गया, 'आकाश हिंदू हो गया है'
पड़ोसी ने चिल्लाकर कहा
'अभी तो और मजा आएगा' मैंने कहा
बारिश आने दीजिए
सारी धरती मुसलमान हो जाएगी।