भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

राजहंस / रामावतार यादव 'शक्र'

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।

मानस के रहने वाले हे राजहंस सुकुमार!
इस जगती में भटक गए क्या तज अपना संसार।
वह संसार, न दुख का जिसमें होता है व्यापार।
करते थे तुम साथ प्रिया के प्रमुदित जहाँ विहार।

मोती का चुगना संतत औ पीना स्वच्छ दुग्ध-सा जल!
कितना मधुर तुम्हारे पावन झरनों का कलकल-छलछल।
अमल प्रेम की सरिता जिसमें बहती रहती है अविरल।
जहाँ नहीं आकुलता ऐसी, जहाँ न ऐसा कोलाहल!

हँसते आए थे, पल भर में क्यों तुम होते जाते म्लान!
क्या कोई स्मृति तुम्हें कर रही धुला-धुला करके प्रियमाण!
व्यग्र दिखते हो, क्या वायस जाने की तैयारी है?
रुको तनिक, सुनते जाओ जीवन की ज्वाला का आख्यान।
-1934 ई.