भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
रूंख / भंवर भादाणी
Kavita Kosh से
रूंख !
सी में थारो नाचणो
बसन्त में झणझणावणो
गरमी में
गैरावणो
कांई है भेद ?
तूं नीं हुवै कदै
बूढ़ो -
फैलियौड़ी है थारी
राग री रंगा
धरती मांय
ऊंडी
घण ऊंडी।