भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
रोज सवेरे / सुरेश विमल
Kavita Kosh से
रोज सवेरे गाना गाती
मेरी खिड़की पर चिड़िया
मीठे मीठे सपनों में जब
खोया रहता हूँ मैं
परी लोक के फूल घरों में
सोया रहता हूँ मैं।
चोंच मारकर मुझे जगाती
मेरी खिड़की पर चिड़िया।
भोर लुटाए जब उजियारा
फूलों में मुस्कान भरे
रंग रंगीली चंचल तितली
बगिया के आंगन उतरे।
चीं चीं-चीं चीं राग सुनाती
मेरी खिड़की पर चिड़िया।