रोशनी के बच्चे / माहेश्वर
मत करो उन पर दया
मत कहो उन्हें- 'बेचारी ग़रीब जनता'
या, इसी तरह कुछ और
मत करो उनकी यन्त्रणाओं का बयान
छेड़ो मत उनकी सदियों पुरानी
भूख और बीमारी की लम्बी दास्तान
मत कहो तबाही-बदहाली-लाचारी और मौत
जो कि निरे शब्द हैं
उनकी जागृत जिजीविषा के सामने
टसुए मत बहाओ
अगर उन्हें समझा जाता है समाज का तलछट
और फेंकी जाती है मदद मुआवजे के बतौर
वे झेल आए हैं इतिहास की गुमनामी
वे वर्तमान में खड़े हैं
भविष्य में जाएँगे
उन्हें नहीं चाहिए हमदर्दी की हरी झण्डी
उनकी नसों में उर्वर धरती का आवेग है
उनके माथे पर चमकता है जाँगर का जल
उनके हाथ की रेखाओं से
रची जाती है सभ्यता की तस्वीर
उनकी बिवाइयों से फूटते हैं सँस्कृति के अँकुर
उनके पास उनकी 'होरी' है
'चैता', 'कजरी' और 'बिरहा' है
हज़ारों हत्याकाण्डों के बावजूद
सही-सलामत है उनका वजूद--
उनकी शादी-गमी
उनके पर्व-त्यौहार
उनका हँसना-रोना
जीना-मरना
सोना-जागना
उठाना-बैठना
पाखण्ड और बनावट से परे है उनका होना
वे स्वर्ग से निर्वासित आदम हैं
उनके निर्वासन से डरता है स्वर्ग
वे रोशनी के बच्चे हैं
सुबह से शाम तक
पूरब से पच्छिम तक
वे ढोते हैं सूरज अपनी पीठ पर
मत करो मैली उनकी राह
अपने मन के घनेरे अन्धकार से
मत थोपो उनके संसार पर अपना संसार