भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

लड़की / अमरजीत कौंके

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।

बचपन से यौवन का
पुल पार करती
कैसे
गौरैया की तरह
चहकती है लड़की

घर में दबे पाँव चलती
भूख से बेखबर
स्कूल में बच्चों के
नए-नए नाम रखती
गौरेया लगती है
लड़की
अभी उड़ने के लिए
पर तौलती

और दो-चार वर्षों में
लाल चुनरी में लिपटी
सखियों के झुण्ड में घिरी
ससुराल जाएगी लड़की
क्या कायम रह पाएगी उसकी
यह तितलियों-सी शोखी
और यह गुलाबी-सी मुस्कान

गृहस्थ की तमाम
कठिनाइयों के बीच
बचा के रख पाएगी क्या
वह अपनी सारी
मासूमियत?

आने वाले वर्षों से बेख़बर
कैसे गौरैया की तरह
चहकती है लड़की।